परदे पर आयेगा गोवा का मुक्ति आंदोलन
पणजी. एक फ्रांसीसी फिल्म निर्माता ने गोवा के मुक्ति आंदोलन पर फिल्म बनाने का निर्णय किया है जिसमें भारतीय सेना के समक्ष समर्पण करने वाले पुर्तगाली सैनिकों की मानसिकता का चित्रण किया जायेगा. ‘दा गोवा’ शीर्षक वाली इस फिल्म में पश्चिमी भारत के राज्य के 450 साल पुराने औपनिवेशिक शासन के आखिरी दौर की घटनाएं […]
पणजी. एक फ्रांसीसी फिल्म निर्माता ने गोवा के मुक्ति आंदोलन पर फिल्म बनाने का निर्णय किया है जिसमें भारतीय सेना के समक्ष समर्पण करने वाले पुर्तगाली सैनिकों की मानसिकता का चित्रण किया जायेगा. ‘दा गोवा’ शीर्षक वाली इस फिल्म में पश्चिमी भारत के राज्य के 450 साल पुराने औपनिवेशिक शासन के आखिरी दौर की घटनाएं दिखाई जायेंगी. गोवा 19 दिसंबर 1961 को आजाद हुआ था.यहां चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव से अलग फ्रांसीसी फिल्म निर्माता लक बोस्सी ने एनएफडीसी के फिल्म बाजार में पीटीआई को बताया ”यह फिल्म उस अंतोनियो दे ओलिवियेरा सालाजार के तत्कालीन तानाशाही वाले शासन के खिलाफ एक संदेश है जिसे बाद में महात्मा गांधी के अहिंसा आंदोलन से प्रेरित शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के जरिये परास्त कर दिया गया था.’ 42 वर्षीय फिल्म निर्माता ने बताया कि यह फिल्म पुर्तगाली, अंग्रेजी और कोंकणी भाषा के जानकार एक सैनिक के वास्तविक जीवन पर आधारित है जिसका निर्देशन जेमी मैटियस तिकुए करेंगे.उन्होंने बताया ‘वास्तव में जोआ नामक सैनिक का किरदार उन सैनिकों की मनोदशा दर्शाता है जिन्हें भारतीय सेना के समक्ष समर्पण करने के कारण गद्दार कहा गया था.’