मायापुर पंचायत में चला नशामुक्ति अभियान

फोटो 01 अभियान में शामिल ग्रामीणमैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज के मायापुर पंचायत में सोमवार को नशामुक्ति अभियान चलाया गया. ग्रामीण मायापुर स्थित पंचायत सचिवालय के समीप एकत्रित हुए. चिनाटांड़ से अभियान की शुरुआत हुई. अभियान में शामिल लोगों ने हडि़या बनाने के संभावित घरों की तलाशी ली और वहां से हडि़या दारू बनाने के सामान को जब्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 5:02 PM

फोटो 01 अभियान में शामिल ग्रामीणमैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज के मायापुर पंचायत में सोमवार को नशामुक्ति अभियान चलाया गया. ग्रामीण मायापुर स्थित पंचायत सचिवालय के समीप एकत्रित हुए. चिनाटांड़ से अभियान की शुरुआत हुई. अभियान में शामिल लोगों ने हडि़या बनाने के संभावित घरों की तलाशी ली और वहां से हडि़या दारू बनाने के सामान को जब्त कर नष्ट दिया. भविष्य में हडि़या बनाने व पीने वालों से जुर्माना वसूले जाने का निर्णय लिया गया. अभियान में शुक्रमनी कुमारी, दिनेश उरांव, पुष्पा खलखो, सुदामा गुप्ता, रवि गंझू, रमेश गंझू, देवंद्र भगत, अनिता देवी, बसंती देवी, लालमुनी देवी, सुनिता देवी, रुपन देवी, शुक्रमनी देवी, सोमरी देवी, सौहद्री देवी, उनवा देवी, दिव्या देवी, रजनी देवी, रमनी देवी, रुदनी देवी, कलावती देवी व रजनी देवी सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version