11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल में मोदी से मिलेंगे नवाज शरीफ!

सार्क सम्मेलन में भाग लेने दोनों नेता जा रहे हैं काठमांडूनयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. मोदी और नवाज काठमांडू में सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं. यहां पर नवाज […]

सार्क सम्मेलन में भाग लेने दोनों नेता जा रहे हैं काठमांडूनयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. मोदी और नवाज काठमांडू में सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं. यहां पर नवाज शरीफ सहित अन्य सार्क नेता मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि, शरीफ के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए अभी कोई प्रस्ताव नहीं है.विदेश मंत्रालय आशान्वितभारत के विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी काठमांडू में सार्क नेताओं से सार्थक बातचीत के इरादे से जायेंगे. मंत्रालय ने मोदी और नवाज शरीफ के बीच बातचीत को अभी खारिज नहीं किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ शांति और मैत्रीपूर्ण रिश्ते चाहता है. हालांकि, पाकिस्तान ने मीटिंग की गुजारिश नहीं की है. साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ज्यादा से ज्यादा सार्क नेताओं से सार्थक बातचीत करेंगे.अगस्त के बाद बातचीत नहींगौरतलब है कि अगस्त के बाद से दोनों देशों में किसी तरह की बातचीत नहीं है. दोनों देशों के संयुक्त सचिव स्तर की बातचीत से पहले पाकिस्तान उच्चायुक्त द्वारा दिल्ली में कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से मुलाकात की थी. जिसके बाद यह बातचीत ही रद्द कर दी गयी थी. इसी तरह अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भी दोनों नेताओं ने बातचीत नहीं की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें