आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

खलारी. खलारी व बुकबुका की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मतदाता जागरूता रैली निकाली. रैली गुलजारबाग से शुरू होकर बुकबुका तक गयी. रैली के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविकाओं ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. रैली में बच्चे हाथों में तख्ती लेकर चल रहे थे और पहले मतदान फिर जलपान का नारा लगा रहे थे. रैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 6:02 PM

खलारी. खलारी व बुकबुका की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मतदाता जागरूता रैली निकाली. रैली गुलजारबाग से शुरू होकर बुकबुका तक गयी. रैली के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविकाओं ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. रैली में बच्चे हाथों में तख्ती लेकर चल रहे थे और पहले मतदान फिर जलपान का नारा लगा रहे थे. रैली में विमला टोप्पो, शोभा कुजूर, सहिदून निशा, इंदू देवी, सुमित्रा देवी, जानकी नायक, अन्नी देवी, दमयंती देवी, मंजू खलखो, शारदा देवी, पूनम देवी, साधना एक्का, मनतोरनी देवी, पारो देवी, जीरन केरकेट्टा, अनिता देवी आदि शामिल थे. इधर, राजकीय मध्य विद्यालय बुकबुका के बच्चों तथा शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली नया धौड़ा, चदरा धौड़ा, केडी बाजार, चानक धौड़ प्रगति नगर में निकाली गयी. इस कार्यक्रम में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. रैली में प्रधानाचार्य सविता राय, विवेकानंद झा व कुलदीप एक्का सहित स्कूली बच्चे शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version