सिल्ली. सिल्ली पुलिस ने कोचो गांव में शराब की अवैध पांच भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. थाना प्रभारी सुजीत राय ने बताया कि छापामारी के दौरान भट्ठी संचालक भागने में सफल रहे. इस क्रम में वहां से करीब चार सौ किलो सड़ा हुआ महुआ सहित शराब जब्त किया गया, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया.प्रताडना का आरोप, मामला दर्ज, तीन जेल गयेसिल्ली. सिल्ली निवासी अनिता देवी ने अपने ससुराल वालों पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उसने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले के आरोपी जेठ रोबिन प्रसाद व भतीजे बबलू उर्फ गिरीश व पिंटू उर्फ शशि भूषण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ पुलिस के अनुसार, अनिता देवी के पति की मौत एक दुर्घटना के दौरान हो गयी थी़ उसके बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताडि़त कर रहे हैं. इससे परेशान अनिता देवी गोमिया थाना क्षेत्र के देवीपुर इलाके में अपने मायके मंे रह रही है़ उसके दो बच्चे हैं. दहेज अधिनियम के तहत प्राथमिकीसिल्ली. झालदा निवासी शोभा बनर्जी ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताडि़त किये जाने का आरोप लगाया है़ इस संबंध में सिल्ली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ शोभा बनर्जी अभी सिल्ली स्थित अपने मायके मे रह रही है़ डीएवी का वार्षिकोत्सव आजसिल्ली. मां अनुसुइया देवी डीएवी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव मंगलवार को विद्यालय परिसर में मनाया जायेगा. समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के विष्णु अग्रवाल होंगे. इसके अलावा रांची स्थित डीएवी संस्थान के कई पदाधिकारी व कई स्कूलों के प्राचार्य शामिल होंगे.
BREAKING NEWS
शराब की पांच भट्ठियां ध्वस्त की गयी
सिल्ली. सिल्ली पुलिस ने कोचो गांव में शराब की अवैध पांच भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. थाना प्रभारी सुजीत राय ने बताया कि छापामारी के दौरान भट्ठी संचालक भागने में सफल रहे. इस क्रम में वहां से करीब चार सौ किलो सड़ा हुआ महुआ सहित शराब जब्त किया गया, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया.प्रताडना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement