ओके …एआरओ ने कलस्टरों का निरीक्षण किया, कई निर्देश दिये

57 मतदान केंद्रों पर 49605 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग24 हुसपीएच 01- कलस्टर पर मतदान की तैयारी में जुटे कर्मीप्रतिनिधि, हैदरनगर (पलामू)25 नवंबर को विस चुनाव की तैयारी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कर्मी व पुलिस कर्मी जुटे हुए हैं. प्रखंड क्षेत्र में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए बीडीओ सह एआरओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 6:02 PM

57 मतदान केंद्रों पर 49605 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग24 हुसपीएच 01- कलस्टर पर मतदान की तैयारी में जुटे कर्मीप्रतिनिधि, हैदरनगर (पलामू)25 नवंबर को विस चुनाव की तैयारी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कर्मी व पुलिस कर्मी जुटे हुए हैं. प्रखंड क्षेत्र में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए बीडीओ सह एआरओ विजय वर्मा ने सभी पांच कलस्टरों का निरीक्षण किया. वहां दी गयी सुविधाओं का जायजा लिया. मतदान कर्मियों का कुशलक्षेम पूछा. कई दिशा-निर्देश भी दिये. श्री वर्मा के अनुसार प्रखंड में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 57 है. आठ मतदान केंद्र पर वेबकॉस्टिंग की व्यवस्था की गयी है. वहीं पांच मतदान केंद्र आदर्श होंगे. उन्होंने बताया कि कलस्टरों पर मतदान कर्मी व पुलिस के जवान पहुंच चुके हैं. प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कृत संकल्प है. मतदाताओं से भी आहवान किया कि बगैर झिझक मतदान केंद्र पर आयें व मतदान करें. उधर, थाना प्रभारी भिखारी राम बाहर से आनेवाले पुलिस कर्मियों व पुलिस अधिकारियों का मार्गदर्शन करने में व्यस्त दिखे.

Next Article

Exit mobile version