खरीद-फरोख्त मामले के आरोपी की जमानत याचिका खारिज
रांची: सीबीआई की एक विशेष अदालत ने साल 2012 में राज्यसभा चुनाव में खरीद-फरोख्त मामले में उद्योगपति आरके अग्रवाल की जमानत याचिका खारिज कर दी है. जमानत याचिका पर जिरह के बाद आरके चौधरी की अदालत ने यह फैसला सुनाया. अग्रवाल न्यायिक हिरासत में हैं. खरीद-फरोख्त के मामले के प्रकाश में आने के बाद चुनाव […]
रांची: सीबीआई की एक विशेष अदालत ने साल 2012 में राज्यसभा चुनाव में खरीद-फरोख्त मामले में उद्योगपति आरके अग्रवाल की जमानत याचिका खारिज कर दी है.
जमानत याचिका पर जिरह के बाद आरके चौधरी की अदालत ने यह फैसला सुनाया. अग्रवाल न्यायिक हिरासत में हैं. खरीद-फरोख्त के मामले के प्रकाश में आने के बाद चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना रद्द कर दी गई थी और फिर नए सिरे से चुनाव हुआ था.
एक कार से 2.15 करोड़ रुपये जब्त होने के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी. पुलिस का आरोप है कि यह कार अग्रवाल के संबंधी की थी.