आरकाम की ‘टाक लोन’ सेवा शुरू
नयी दिल्ली. रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने सोमवार को अपने जीएसएम प्रीपेड ग्राहकों के लिए ‘टाक लोन’ सेवा शुरू की. इसके तहत वे अपना बैलेंस 10 रुपये से कम होने पर कंपनी से 5-10 रुपये की उधारी ले सकेंगे. कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह राशि कालिंग व डेटा इस्तेमाल के लिए ली […]
नयी दिल्ली. रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने सोमवार को अपने जीएसएम प्रीपेड ग्राहकों के लिए ‘टाक लोन’ सेवा शुरू की. इसके तहत वे अपना बैलेंस 10 रुपये से कम होने पर कंपनी से 5-10 रुपये की उधारी ले सकेंगे. कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह राशि कालिंग व डेटा इस्तेमाल के लिए ली जा सकेगी. आरकॉम प्रीपेड जीएसएम ग्राहक का बैलेंस 10 रुपये से कम होने पर यह सुविधा ली जा सकेगी. कंपनी ग्राहक द्वारा रिचार्ज किये जाने पर इस राशि को तय शुल्क के साथ काट लेगी.