11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेकानंद के बताये रास्ते पर चलें छात्र: अंतरानंद

तसवीर सुनील गुप्ता की रांची : किसी भी देश व राज्य का विकास तभी हो सकता है. जब हम वहां के युवाओं को उचित शिक्षा दें. जब बच्चे शिक्षित होंगे तभी जाकर देश प्रगति कर सकता है. ये बातें रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी अंतरानंद ने सोमवार को बाल साहित्य पुस्तकों के प्रकाशक ममता प्रकाशन […]

तसवीर सुनील गुप्ता की रांची : किसी भी देश व राज्य का विकास तभी हो सकता है. जब हम वहां के युवाओं को उचित शिक्षा दें. जब बच्चे शिक्षित होंगे तभी जाकर देश प्रगति कर सकता है. ये बातें रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी अंतरानंद ने सोमवार को बाल साहित्य पुस्तकों के प्रकाशक ममता प्रकाशन के उदघाटन पर कहीं. स्वामी जी ने कहा कि देश के छात्रों को आज स्वामी विवेकानंद के बताये हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है. हमें सिर्फ छात्रों को शिक्षा ही नहीं बल्कि उन्हें नैतिक शिक्षा भी दिये जाने की जरूरत है. मुख्य अतिथि कोडरमा के डीइओ सुशील कुमार राय ने कहा कि शिक्षक इस राष्ट्र के गौरव हैं. राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम को सुशील कुमार लाठ व डॉ प्रेमचंद पांडेय ने भी संबोधित किया. 11 शिक्षकों को किया गया सम्मानित : कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आठ शिक्षकों सहित 11 शिक्षकों को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में गोवर्द्धन अधिकारी, डॉ मेरी ग्रेस, डॉ श्रीमोहन सिंह, अवधेश कुमार सिंह, डॉ मंगला मिश्रा, मो खलील आलम, सिस्टर सोसन बाड़ा, रामकिशोर साहु, डॉ प्रेमचंद पांडेय, अयोध्या प्रसाद यादव, रामकृष्ण भगत आदि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें