profilePicture

1…22 में 18 बूथ अतिसंवेदनशील

सीआरपीएफ की आठ व आइआरबी की एक कंपनी तैनात गारू. नक्सल प्रभावित गारू प्रखंड के 22 मतदान केंद्र में 18 को अतिसंवेदनशील एवं चार को संवेदनशील घोषित किया गया है. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र में मवि पिरी, मवि पतरातू, उमवि घासीटोला, प्रवि चोरहा, प्रवि बंदुआ, मवि साल्वे, मवि कोटाम, सामुदायिक भवन कबरी, मवि रूद, प्रवि विजयनपुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 7:02 PM

सीआरपीएफ की आठ व आइआरबी की एक कंपनी तैनात गारू. नक्सल प्रभावित गारू प्रखंड के 22 मतदान केंद्र में 18 को अतिसंवेदनशील एवं चार को संवेदनशील घोषित किया गया है. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र में मवि पिरी, मवि पतरातू, उमवि घासीटोला, प्रवि चोरहा, प्रवि बंदुआ, मवि साल्वे, मवि कोटाम, सामुदायिक भवन कबरी, मवि रूद, प्रवि विजयनपुर, मवि सुरकुमी, प्रवि कुजरूम, मवि बारेसाड़, मवि कारीहेनार, मवि मायापुर, मवि रामशैली, मवि कारवाई एवं मवि गोइंदी शामिल है. इन मतदान केंद्रों में किसी प्रकार की गड़बड़ी करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. प्रशासन द्वारा संवेदनशील घोषित मतदान केंद्रों में मवि गारू उतरी, मवि गारू दक्षिणी, मवि सरयू पूर्वी व मवि सरयू पश्चिम शामिल है. उक्त मतदान केंद्रों में सीआरपीएफ की आठ एवं आइआरबी की एक कंपनी को तैनात किया जा चुका है. इनमें सरयू में एक, कुकु-पिरी, कोटाम व गारू में दो-दो कंपनी सीआरपीएफ एवं बारेसाढ़ में एक कंपनी सीआरपीएफ व एक कंपनी आइआरबी की तैनाती की गयी. इसके अलावे जिला बल के जवान भी तैनात रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version