::5::::: भाजपा ही राज्य का विकास करेगी

फोटो 24 एस आई एम बानो 1, फीता काट कर कार्यालय का उदघाटन करते भाजपा प्रत्याशी.बानो (सिमडेगा). बानो में भाजपा का चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया. चुनाव कार्यालय का उदघाटन तोरपा विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कोचे मंुडा ने फीता काट कर किया. श्री मंुडा ने कहा कि क्षेत्र का विकास भाजपा ही कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 7:02 PM

फोटो 24 एस आई एम बानो 1, फीता काट कर कार्यालय का उदघाटन करते भाजपा प्रत्याशी.बानो (सिमडेगा). बानो में भाजपा का चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया. चुनाव कार्यालय का उदघाटन तोरपा विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कोचे मंुडा ने फीता काट कर किया. श्री मंुडा ने कहा कि क्षेत्र का विकास भाजपा ही कर सकती है. इस बार राज्य व केंद्र में भाजपा की सरकार बने, इसके लिए भाजपा का साथ दें. केंद्र के साथ राज्य में भाजपा पूर्ण बहुमत से जितती है तो क्षेत्र का समुचित विकास किया जायेगा. क्षेत्र में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा. प्रखंड के अंतिम व्यक्ति तक विकास करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की जानकारी कार्यकर्ता घर -घर जाकर पहुंचाने का प्रयास करें. लोगों को कमल फुल छाप में वोट देकर भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताने की अपील की गयी. कार्यक्रम में चंद्रशेखर, शिवराज बड़ाइक, प्रेम के अलावा अन्य लोगों ने संबोधित किया. कोचे मुंडा ने बांकी नौमील, हुरपी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस अवसर पर अजित तोपनो, प्रदीप कुमार साहू, रमेश नाग, चुडामणि साहू, विकास कुमार सिंह, नकुल सिंह, रमेश दास, शंकर सिंह, गणेश बड़ाइक, राजु गोप, परशुराम सिंह, अनुज साहू, रामनरायण सिंह, जगेश्वर सिंह, तिजमोहन नायक, दामोदर सिंह के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version