एक जुलाई से टिकट रद्द कराने पर कटेगी जेब

रांची: एक जुलाई से रेलवे में आरक्षित टिकट रद्द कराने पर यात्रियों को 15 से 30 रुपये अतिरिक्त भुगतान करने होंगे. रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि गाड़ी की रवानगी से 48 घंटे पहले तक आरक्षित टिकट रद्द कराने पर वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 120 रुपये प्रति यात्री देने होंगे, जो पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

रांची: एक जुलाई से रेलवे में आरक्षित टिकट रद्द कराने पर यात्रियों को 15 से 30 रुपये अतिरिक्त भुगतान करने होंगे. रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि गाड़ी की रवानगी से 48 घंटे पहले तक आरक्षित टिकट रद्द कराने पर वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 120 रुपये प्रति यात्री देने होंगे, जो पहले 90 रुपये था.

वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी और प्रथम श्रेणी में रद्द कराने पर 100 रुपये प्रति यात्री देने होंगे, जो पहले 75 रुपये था. वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं चेयर कार का आरक्षित टिकट रद्द कराने पर 90 रुपये प्रति यात्री भुगतान करने होंगे, जो पहले 75 रुपये था. शयनयान श्रेणी में पूर्ववत 60 रुपये तथा द्वितीय श्रेणी में 30 रुपये प्रति यात्री शुल्क लिया जायेगा. गाड़ी की रवानगी के समय से 48 घंटे से छह घंटे पूर्व तक किराये का 25 प्रतिशत तथा रवानगी के समय से छह घंटे पूर्व से रवानगी के दो घंटे बाद तक किराये का 50 प्रतिशत शुल्क लिया जायेगा.

ट्रेन की रवानगी के दो घंटे बाद कोई राशि वापस नहीं की जायेगी. आरएसी और प्रतीक्षा सूची के टिकट के लिए यह अवधि रवानगी से तीन घंटे तक होगी.

Next Article

Exit mobile version