शव दफनाने को लेकर हुआ विवाद

चान्हो: थाना क्षेत्र के चटवल गांव में बुधवार को सड़क दुर्घटना में मृत एक वृद्ध इरनु कुजूर के शव को दफनाये जाने के स्थान को लेकर दो पक्ष के लोग आमने सामने आ गये. एक पक्ष के लोग गांव के मसना के ही समीप पूर्व से मौजूद कब्र के पास इरनु कुजूर के शव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

चान्हो: थाना क्षेत्र के चटवल गांव में बुधवार को सड़क दुर्घटना में मृत एक वृद्ध इरनु कुजूर के शव को दफनाये जाने के स्थान को लेकर दो पक्ष के लोग आमने सामने आ गये. एक पक्ष के लोग गांव के मसना के ही समीप पूर्व से मौजूद कब्र के पास इरनु कुजूर के शव को दफनाने की तैयारी में थ़े, वहीं दूसरे पक्ष के लोग उनका अलग कब्रिस्तान होने का हवाला देते हुए मसना में उसे किसी भी हाल में दफनाने नहीं देने की बात पर अड़े थ़े.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर फोजैल अहमद, थाना प्रभारी संजय सुमन व अंचल निरीक्षक सूबेदार राम ने दोनों पक्षों को समझाया. बताया : यहां मसना व कब्रिस्तान जो भी है, वह सरकारी दस्तावेज में अंकित नहीं है. सरकारी दस्तावेज के अनुसार चटवल गांव में मौजूद 10 एकड़ गैरमजुरुआ खास जमीन पर ही यह स्थान स्थित है़.

इसलिए बेहतर होगा कि यहां की जमीन को चिह्न्ति करने के लिए संबंधित पक्ष के लोग पहले उपायुक्त को आवेदन दें और वहां के फैसले का इंतजार करें. फिलवक्त यहां यथास्थिति बनाये रखने के लिए इरनु कुजूर के शव को पुराने कब्रिस्तान मे ही दफनायें.

इस पर दोनों पक्ष के लोग राजी हो गये, तब मामला शांत हुआ़ जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय इरनु कुजूर की मंगलवार की रात लगभग नौ बजे चटवल मोड़ के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आकर मौत हो गयी थी. वे चटवल गांव के रहने वाले थ़े बताया जा रहा है कि वे ट्रैक्टर से घर जा रहे थे. चटवल मोड़ के समीप ट्रैक्टर से गिर पड़े और उसके चक्के की चपेट में आ गये, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version