निर्मला कॉलेज में कैंसर के इलाज पर मंथन
फोटो भी है विजेताओं को मिला पुरस्कार लाइफ रिपोर्टर @ रांची निर्मला कॉलेज में जूलॉजी विभाग द्वारा सोमवार को ‘सेल्यूलर एंड फिजियोलॉजिकल ऑल्टरेशन इन कैंसर एंड इट्स डायग्नोस्टिक ट्रीटमेंट’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एसएस मेमोरियल कॉलेज के जूलॉजी विभाग के डॉ बीके सिन्हा ने कहा कि बड़े शहरों के लोग […]
फोटो भी है विजेताओं को मिला पुरस्कार लाइफ रिपोर्टर @ रांची निर्मला कॉलेज में जूलॉजी विभाग द्वारा सोमवार को ‘सेल्यूलर एंड फिजियोलॉजिकल ऑल्टरेशन इन कैंसर एंड इट्स डायग्नोस्टिक ट्रीटमेंट’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एसएस मेमोरियल कॉलेज के जूलॉजी विभाग के डॉ बीके सिन्हा ने कहा कि बड़े शहरों के लोग बीमारी की जांच के प्रति सजग हैं, पर रांची जैसे छोटे शहरों में इसके प्रति जागरूकता लाना जरूरी है. डॉ सुमन दुबे ने कहा कि अपने शरीर व मस्तिष्क को समझना आवश्यक है. टीकाकरण द्वारा बचाव, जागरूकता फैलाना जैसी बातें महत्वपूर्ण हैं. इस मौके पर सुपीरियर सिस्टर बर्नाडीन, प्राचार्य डॉ सिस्टर ज्योति, जूलॉजी विभाग की एचओडी डॉ एम्मा आर सेराफिम उपस्थित थीं. समन्वय में डॉ अंजलि स्मिता, डॉ वीणापाणि, तृतीय डॉ मनीषा कुमारी, नरेंद्र झा ने सक्रिय योगदान दिया. आयोजन विभाग के जूलॉजिकल एसोसिएशन ने किया था. विविध प्रतियोगितोंं के विजेता पोस्टर मेकिंग : प्रथम बीएससी पार्ट वन : किरण व ग्रुप, द्वितीय बीएससी पार्ट टू : बी पूजा व ग्रुप, तृतीय बीएससी पार्ट थ्री : एंजेला व ग्रुप. बेस्ट मॉडल : प्रथम बीएससी पार्ट वन : निधि व ग्रुप, द्वितीय बीएससी पार्ट टू : मानिका व ग्रुप, तृतीय बीएससी पार्ट थ्री अमृता व ग्रुप. बेस्ट प्रेजेंटेशन : प्रथम बीएससी पार्ट वन : फरहीन व ग्रुप, द्वितीय बीएससी पार्ट टू: माधुरी व ग्रुप, तृतीय बीएससी पार्ट थ्री : निशि व ग्रुप. बेस्ट स्पीकर : प्रथम कीर्ति मौर्य (बीएससी पार्ट टू), द्वितीय अनिंदिता कार (बीएससी पार्ट थ्री), तृतीय निशि रानी (बीएससी पार्ट थ्री). बेस्ट चार्ट : प्रथम शहजादी (आइएससी प्रथम), द्वितीय रजनी डांग (आइएससी द्वितीय), उर्वशी मुरमू (आइएससी प्रथम).