राष्ट्रीय लोक अदालत छह को

संवाददाता, रांचीराष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में छह दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. रांची व्यवहार न्यायालय परिसर में इसके लिए लगभग 40 बेंच का गठन होगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रजनीकांत पाठक ने कहा कि एक लाख से अधिक मामलों के निबटारे का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 8:02 PM

संवाददाता, रांचीराष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में छह दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. रांची व्यवहार न्यायालय परिसर में इसके लिए लगभग 40 बेंच का गठन होगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रजनीकांत पाठक ने कहा कि एक लाख से अधिक मामलों के निबटारे का लक्ष्य रखा गया है. संबंधित न्यायालयों एवं संबंधित विभागों से लोगों को इस संबंध में नोटिस भेजा गया है. जिन मामलों में होगी सुनवाईराष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक, बीएसएनएल, उत्पाद, वन, बिजली, फाइनल फॉर्म, न्यूनतम वेतनमान, विवाह से संबंधित मामले, भू अधिग्रहण, माइंस, फैमिली कोर्ट, माप तौल, पुलिस एक्ट, रेवेन्यू, दीवानी, रेलवे, सीसीएल एवं सिविल अपील से संबंधित मामलों में सुनवाई होगी. रजनीकांत पाठक ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से वादों के निष्पादन में संबंधित पक्षकारों को काफी लाभ होता है. इसमें वादों के निष्पादन में ज्यादा खर्च नहीं होते, और दोनों पक्षों के बीच सौहार्द की स्थिति बनी रहती है.

Next Article

Exit mobile version