चतरा में 200 अतिसंवेदनशील व 88 संवेदनशील बूथ

चुनाव की सारी तैयारी पूरी: बोकारो आइजीरांची. चतरा में 25 नवंबर को होनेवाले मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. यह जानकारी बोकारो आइजी तदाशा मिश्रा ने दी. आइजी ने बताया कि चतरा में कुल 387 पोलिंग बूथ हैं. इनमें 200 अति संवेदनशील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 8:02 PM

चुनाव की सारी तैयारी पूरी: बोकारो आइजीरांची. चतरा में 25 नवंबर को होनेवाले मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. यह जानकारी बोकारो आइजी तदाशा मिश्रा ने दी. आइजी ने बताया कि चतरा में कुल 387 पोलिंग बूथ हैं. इनमें 200 अति संवेदनशील व 88 संवेदनशील बूथ हैं. सुरक्षा के लिए चार बटालियन सीआरपीएफ, चार बटालियन कोबरा, छह बटालियन बीएसएफ, चार बटालियन एसएसबी व सात बटालियन जिला पुलिस को लगाया गया है. 23 कलस्टर प्वाइंट बनाये गये हैं. सीमा पर तैनात पुलिसकर्मी को सख्त निर्देश दिये गये हैं. चूंकि चतरा से गया जिला का इलाका सटा हुआ है, इसलिए बिहार पुलिस का भी पूर्ण सहयोग हमें मिल रहा है. आइजी ने जनता से अपील की है कि वह निर्भीक होकर मतदान करें.

Next Article

Exit mobile version