बीएसएफ के अस्टिेंट कमांडेंट को जान से मारने की धमकी

चुटिया थाना की पुलिस से सुरक्षा की गुहार रांची. चुटिया थाना क्षेत्र के ऑक्सफोर्ड स्कूल के समीप एक फ्लैट में रहनेवाले बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अमृत कुमार को जान से मारने की धमकी दी गयी है. इससे संबंधित लिखित शिकायत अमृत कुमार ने चुटिया थाने में देकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है. लिखित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 8:02 PM

चुटिया थाना की पुलिस से सुरक्षा की गुहार रांची. चुटिया थाना क्षेत्र के ऑक्सफोर्ड स्कूल के समीप एक फ्लैट में रहनेवाले बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अमृत कुमार को जान से मारने की धमकी दी गयी है. इससे संबंधित लिखित शिकायत अमृत कुमार ने चुटिया थाने में देकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है. लिखित शिकायत में उन्होंने जान से मारने की धमकी देने का आरोप फ्लैट में रहनेवाले एक व्यक्ति सहित चार अन्य लोगों पर लगाया है. असिस्टेंट कमांडेंट अमृत कुमार ने पुलिस को बताया कि गत 22 नवंबर को उनके फ्लैट में पांच लोग घुस गये थे. यह कहते हुए कि हम स्थानीय लोग तुम सबको मरवा देंगे. गाड़ी में आग लगवा देंगे, फिर रहोगे कहां. अमृत कुमार ने पुलिस को बताया है कि बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (बीएसएफ) में होने की वजह से उन्हें अधिकांश समय बाहर रहना पड़ता है. इसलिए उनकी अनुपस्थिति में असामाजिक तत्व उनके परिजन को परेशान कर सकते हैं. इसलिए मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version