profilePicture

500 लोगों की स्वास्थ्य जांच

रांची. यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को क्लब परिसर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. क्लब परिसर में दिन के नौ बजे नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया. इसमें 500 से अधिक लोगों के ब्लड सुगर और कोलेस्ट्रॉल की जांच की गयी. डॉ पीआरबी प्रसाद और अनूप प्रसाद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 9:02 PM

रांची. यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को क्लब परिसर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. क्लब परिसर में दिन के नौ बजे नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया. इसमें 500 से अधिक लोगों के ब्लड सुगर और कोलेस्ट्रॉल की जांच की गयी. डॉ पीआरबी प्रसाद और अनूप प्रसाद ने लोगों को नि:शुल्क परामर्श दिया. इस अवसर पर क्लब के तन्मय, राजा सेन गुप्ता, विश्वजीत नंदी, संजय राय, राजीव नंदी, शौकत चटर्जी, बिट्टू आदि उपस्थित थे. शाम को आयोजित कार्यक्रम में भारत सेवाश्रम संघ के आचार्य भूतेशानंद जी को क्लब के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया. संघ के उत्कृष्ट कार्य के लिए क्लब की ओर से 30 हजार का चेक स्वामी जी को सौंपा गया. शाम साढ़े छह बजे श्यामा प्रसाद नियोगी ने चंद्रकोष, राग चंद्रकोष व ठुमरी पर राग पेश किया. इसके बाद इंद्राणी बनर्जी, अस्मिता घटक व शुभांगी दत्ता ने नृत्य पेश किया. तबले पर देवाशीष बागची और अविनाश मिश्रा ने सहयोग दिया.

Next Article

Exit mobile version