ट्रैफिक जाम की समस्या झेलेंगे राजधानीवासी

– 114 ट्रैफिक जवान व पदाधिकारी को लगाया गया है चुनाव कार्य में संवाददाता, रांची राजधानी के लोग जाम की समस्या से हमेशा परेशान रहते हैं, लेकिन चुनाव के दौरान यह समस्या और गंभीर हो जायेगी. क्योंकि 114 ट्रैफिक जवान व पदाधिकारी को चुनाव कार्य में लगाया गया है. इसके कारण कई पोस्ट खाली हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 9:02 PM

– 114 ट्रैफिक जवान व पदाधिकारी को लगाया गया है चुनाव कार्य में संवाददाता, रांची राजधानी के लोग जाम की समस्या से हमेशा परेशान रहते हैं, लेकिन चुनाव के दौरान यह समस्या और गंभीर हो जायेगी. क्योंकि 114 ट्रैफिक जवान व पदाधिकारी को चुनाव कार्य में लगाया गया है. इसके कारण कई पोस्ट खाली हो गये हैं. उन पोस्टों के आसपास जाम की समस्या बनी रहती है. ट्रैफिक पुलिस की कमी के कारण राजेंद्र चौक, जैन मंदिर के समीप, इंदिरा पैलेस व टाटीसिलवे पोस्ट के पास से सिपाही हटा लिये गये हैं. इसके कारण उन स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. जानकारी के मुताबिक 100 ट्रैफिक जवान, 11 एएसआइ(जमादार) व तीन एसआइ(दारोगा) यानी कुल 114 ट्रैफिक जवान को चुनाव में लगाया गया है. कई मुख्य चौक जैसे कांटाटोली, सुजाता चौक, न्यू मार्केट चौक, सिरमटोली चौक, रणधीर वर्मा चौक, डंगराटोली चौक सहित कई पोस्ट से सिपाहियों की संख्या कम की गयी है. 114 जवान व पदाधिकारी के चुनाव में लगाये जाने पर राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. कम जाम वाले स्थान से हटा जवानों को हटा कर अधिक जाम वाले स्थान पर लगाया गया है. चुनाव के दौरान बल को अतिरिक्त समय देने की हिदायत दी गयी है. चुनाव प्राथमिकता है, उसमें बल भेजना अनिवार्य है. अनूप बिरथरे,सिटी सह ट्रैफिक एसपी

Next Article

Exit mobile version