कांग्रेस से विद्रोह, शम्स लड्डन गये झामुमो में
प्रदेश अध्यक्ष से थे नाराजरांची. कांग्रेस पार्टी से विद्रोह कर रांची जिला महानगर कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के अध्यक्ष शम्स कमर लड्डन अपने समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हो गये. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत और अन्य वरिष्ठ पदधारियों से नाराज लड्डन ने आठ प्रखंड कमेटियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ झामुमो […]
प्रदेश अध्यक्ष से थे नाराजरांची. कांग्रेस पार्टी से विद्रोह कर रांची जिला महानगर कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के अध्यक्ष शम्स कमर लड्डन अपने समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हो गये. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत और अन्य वरिष्ठ पदधारियों से नाराज लड्डन ने आठ प्रखंड कमेटियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. झामुमो में शामिल होनेवाले नेताओं में नसर जहेदी तल्लू, अख्तर अंसारी, इरशाद गुड्डू, नैयर खान, अमजद अली, नौशाद, परवेज, गुलजार अंसारी, शोएब खान, शहनवाज खान, अब्दुल हसीब, अब्दुल मन्ना, मो सरवर, जैतून एक्का, फहद आलम, आफाब आलम, बबलू, साजिद अंसारी, जावेद अंसारी व मैनूल अंसारी शामिल हैं. यह जानकारी विज्ञप्ति जारी कर शम्स लड्डन ने दी है.