मताधिकार का प्रयोग करें : शमशेर
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह मीडिया संयोजक शमशेर आलम ने मंगलवार (25 नवंबर) को होनेवाले पहले चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है. उन्होंंने कहा है कि पहले चरण में 13 सीटों के लिए सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे. ऐसे […]
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह मीडिया संयोजक शमशेर आलम ने मंगलवार (25 नवंबर) को होनेवाले पहले चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है. उन्होंंने कहा है कि पहले चरण में 13 सीटों के लिए सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे. ऐसे में मतदाता अपने बहुमूल्य मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. उन्होंने यूपीए के कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया है कि वे मतदान केंद्रों तक मतदाताओं को पहुंचाने में सक्रिय भागीदारी निभायें. उन्होंने कहा है कि चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद पार्टी प्रत्याशी घर-घर घूम कर मतदाताओं से वोट देने का आग्रह कर रहे हैं. वहीं पार्टी कार्यकर्ता, नेता बूथ मैनेजमेंट को अंतिम रूप दे रहे हैं.