सारे बंगले खाली, अब लालू की बारी: केंद्र
नयी दिल्ली. केंद्र सरकार ने सोमवार को दिल्ली हाइकोर्ट को सूचना दी कि राजधानी के लगभग सभी सरकारी बंगलों को खाली करा लिया गया है और राजद लालू प्रसाद के बंगले को खाली कराने की प्रक्रि या शुरू कर दी गयी है. सरकार ने अदालत को बताया कि राजधानी के 374 वीआइपी बंगलों में से […]
नयी दिल्ली. केंद्र सरकार ने सोमवार को दिल्ली हाइकोर्ट को सूचना दी कि राजधानी के लगभग सभी सरकारी बंगलों को खाली करा लिया गया है और राजद लालू प्रसाद के बंगले को खाली कराने की प्रक्रि या शुरू कर दी गयी है. सरकार ने अदालत को बताया कि राजधानी के 374 वीआइपी बंगलों में से 363 को अब तक खाली करवा लिया गया है और शेष को खाली कराने की प्रक्रि या जारी है. इनमें लालू का बंगला भी है, जिसे गत 31 अक्तूबर तक खाली करने का वक्त दिया गया था. केंद्र सरकार ने बताया कि अगले साल फरवरी तक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय नरिसंह राव का बंगला भी खाली करवा लिया जायेगा. इस बंगले में उनके बेटे रह रहे हैं. सरकार के जवाब से संतुष्ट हाइकोर्ट ने याचिका का निबटारा कर दिया.