इंजीनियर से पीएलएफआइ उग्रवादी के नाम पर 10 लाख लेवी मांगी
सदर थाना में एसडीओ की लिखित शिकायत पर केस दर्ज रांची: बिजली विभाग बूटी प्रक्षेत्र के सहायक विद्युत अभियंता सुदामा राय से 10 लाख लेवी मांगी गयी है. उनसे लेवी पीएलएफआइ के उग्रवादियों पर मोबाइल नंबर 9608985974 से एसएमएस भेज कर मांगी गयी है. लेवी नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी […]
सदर थाना में एसडीओ की लिखित शिकायत पर केस दर्ज रांची: बिजली विभाग बूटी प्रक्षेत्र के सहायक विद्युत अभियंता सुदामा राय से 10 लाख लेवी मांगी गयी है. उनसे लेवी पीएलएफआइ के उग्रवादियों पर मोबाइल नंबर 9608985974 से एसएमएस भेज कर मांगी गयी है. लेवी नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है. सुदामा राय ने बताया कि घटना के संबंध में उन्होंने लिखित जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी है. सुदामा राय ने बताया कि उन्हें जिस नंबर से फोन किया गया बाद में जब उस नंबर से संपर्क किया गया, तब मोबाइल नंबर बंद मिला. इस मामले की जानकारी सदर थानेदार ने लालपुर थानेदार और सुखदेवनगर थानेदार को भी है. तीनों मिल कर इस केस को सुलझाने में जुट गये हैं. जिस मोबाइल नंबर से सुदामा राय के पास एसएमएस आया था. उसके नाम और पते के बारे तीनों मिल कर जानकारी एकत्र कर चुके हैं. पुलिस एसएमएस भेजने वाले की तलाश में छापेमारी कर रही है.