पीएम की पत्नी को मिलती हैं क्या सुविधाएं!

मोदी की पत्नी जसोदाबेन ने आरटीआइ से मांगी सुविधाओं की जानकारी मेहसाणा (गुजरात). गुजरात के मेहसाणा में अपने भाई के साथ रह रहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने एक आरटीआइ दाखिल की है, जिसमें उन्होंने उन्हें मिलने वाली सुविधाओं और सिक्योरिटी कवर की जानकारी मांगी है. अंगरेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के मुताबिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 10:02 PM

मोदी की पत्नी जसोदाबेन ने आरटीआइ से मांगी सुविधाओं की जानकारी मेहसाणा (गुजरात). गुजरात के मेहसाणा में अपने भाई के साथ रह रहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने एक आरटीआइ दाखिल की है, जिसमें उन्होंने उन्हें मिलने वाली सुविधाओं और सिक्योरिटी कवर की जानकारी मांगी है. अंगरेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के मुताबिक मेहसाणा जिले के ऊंझा के ब्राह्मणवाडा गांव में रहने वाली जशोदाबेन ने तीन पेज का आरटीआइ आवेदन दाखिल किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी हूं. मैं यह जानकारी चाहती हूं कि प्रोटोकॉल के तहत मुझे दूसरी और क्या सुविधाएं और सुरक्षा कवर मिल सकता है?’ गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी पत्नी जशोदाबेन को भी चौबीसों घंटे सुरक्षा कवर दिया गया है.अपने आवेदन में जशोदा बेन ने शिकायत करते हुए लिखा है, ‘मैं पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करती हूं, जबकि मेरे सिक्यॉरिटी ऑफिसर निजी वाहन से जाते हैं.’ उन्होंने लिखा है, ‘पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सुरक्षाकर्मियों ने हत्या कर दी थी. मुझे इस समय अपने सिक्योरिटी कवर को लेकर भय महसूस होता है. इसलिए मुझे मेरी सिक्योरिटी में लगे सुरक्षाकर्मियों की पूरी जानकारी मुहैया करायी जाए.

Next Article

Exit mobile version