युवक को रॉड से पीटते कैमरे में कैद भाजपा विधायक

अहमदाबाद. गुजरात के मोरबी जिले में शराब में धुत एक युवक को कथित रूप से लोहे की छड़ से पीटते बीजेपी विधायक को कैमरे में कैद किया गया है. पुलिस ने बताया कि हालांकि विधायक ने जब पुलिस को बुलाया तो उस समय युवक नशे में धुत था और उसने एक तलवार पकड़ रखी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 2:02 PM

अहमदाबाद. गुजरात के मोरबी जिले में शराब में धुत एक युवक को कथित रूप से लोहे की छड़ से पीटते बीजेपी विधायक को कैमरे में कैद किया गया है. पुलिस ने बताया कि हालांकि विधायक ने जब पुलिस को बुलाया तो उस समय युवक नशे में धुत था और उसने एक तलवार पकड़ रखी थी. घटना के समय पास के ही किसी शख्स ने यह वीडियो बना लिया. वीडियो में मोरबी से बीजेपी विधायक कांति अमृत और उनके बॉडीगार्ड युवक को लोहे की छड़ से पीटते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट और वॉट्सएप पर शेयर किया जा रहा है.पुलिस ने बताया कि जगदीश लोखिल नाम का यह युवक मोरबी के उमा टाउनशिप में नशे की हालत में धुत था और तलवार पकड़े हुआ था. उस दौरान विधायक भी वहीं मौजूद थे. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि अमृत ने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने वहां पहुंच कर युवक को मद्य निषेध कानून और हथियार कानून के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया. टिप्पणी के लिए अमृत उपलब्ध नहीं हो पाया.

Next Article

Exit mobile version