इंटरनेट पर जिनपिंग की लवस्टोरी की धूम, वीडियो वायरल
बीजिगं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन की लवस्टोरी वाला एक म्यूजिक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. एक सप्ताह के अंदर इसे 2.2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. पीपुल्स डेली ने मंगलवार को यह जानकारी दी. चीनी नेता और उनकी पत्नी के प्रति जनता के स्नेह ने […]
बीजिगं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन की लवस्टोरी वाला एक म्यूजिक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. एक सप्ताह के अंदर इसे 2.2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. पीपुल्स डेली ने मंगलवार को यह जानकारी दी. चीनी नेता और उनकी पत्नी के प्रति जनता के स्नेह ने उन्हें उस देश में ध्यान के केंद्र में ला दिया है, जहां प्रेम प्रदर्शन घर की चहारदीवारी में ही सीमित है. गंभीर छवि वाले शी जिनपिंग के इस वीडियो का नाम ‘शी दादा लव्स पेंग ममा’ रखा गया है.चीन के ट्विटर कहे जानेवाले वीवो के उपयोगकर्ता इस वीडियो को साझा कर रहे हैं, जिसमें शी दादा (अंकल शी) और पेंग ममा (मदर पेंग) अलग-अलग मुद्राओं में हैं. हेनान प्रांत के दो गायकों ने वीडियो में संगीत भी दिया है. गीत के संगीतकारों में से एक यू रूंज ने अखबार से कहा कि चीनी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के बीच प्रेम प्रसंग की चीनी इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने हमेशा प्रशंसा की है. यह तब से सुर्खियां बटोर रहा है, जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गये शी के पेंग का हाथ थामे रखने वाली तसवीर सामने आयी थी. वीडियो के एक गायक जू एन ने कहा कि गीत शी के गंभीर छवि को पेश नहीं करता है. यह एक ऐसे व्यक्ति की छवि पेश करता है, जो सड़क पर लोगों से जुड़ सकता है. उन्होंने कहा कि इससे युगल भावनात्मक तौर पर एक दूसरे के ज्यादा से ज्यादा करीब आने के लिए प्रेरित होंगे.