सिंगापुर. कच्चे तेल की कीमत एशिया में लुढ़क गयी, क्योंकि डीलरों का मानना है कि पेट्रोलियम निर्यातक देश इस सप्ताह होनेवाली बैठक में उत्पादन में कटौती पर सहमत नहीं होंगे. जनवरी की डिलीवरी के लिए अमेरिकी बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट तीन सेंट घट कर 75.75 डॉलर प्रति बैरल जबकि इसी माह के लिए ब्रेंट क्रूड नौ सेंट घट कर 79.59 डॉलर प्रति बैरल रह गया. कच्चे में निवेश करनेवालों का अंदाजा है कि 12 पेट्रेलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) उत्पादों में कटौती या अतिरिक्त उत्पादन को सीमित करने पर सहमत नहीं पायेगा. विश्लेषकों ने कहा कि ओपेक के गरीब सदस्यों ने वेनीजुएला और इक्वाडोर के नेतृत्व में सार्वजनिक तौर पर उत्पादन में कटौती का आह्वान किया है. साथ ही ईरान ने भी कटौती की जरूरत का संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि हालांकि, इस संगठन के मुख्य स्तंभ सउदी अरब के नेतृत्व में इस संगठन के खाड़ी देश गारंटीशुदा बाजार हिस्सेदारी मिलने तक ऐसी अपील खारिज कर रहे है.
एशिया में कम हुआ कच्चे तेल का दाम
सिंगापुर. कच्चे तेल की कीमत एशिया में लुढ़क गयी, क्योंकि डीलरों का मानना है कि पेट्रोलियम निर्यातक देश इस सप्ताह होनेवाली बैठक में उत्पादन में कटौती पर सहमत नहीं होंगे. जनवरी की डिलीवरी के लिए अमेरिकी बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट तीन सेंट घट कर 75.75 डॉलर प्रति बैरल जबकि इसी माह के लिए ब्रेंट क्रूड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement