अमित शाह व राजनाथ की आज आठ सभाएं :::संशोधित

वरीय संवाददाता, रांची.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 26 नवंबर को आठ चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. श्री सिंह झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने मंगलवार को चार सभाओं को संबोधित किया. वहीं श्री शाह ने 24 नवंबर को चार सभाओं को संबोधित किया था. अमित शाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 6:02 PM

वरीय संवाददाता, रांची.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 26 नवंबर को आठ चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. श्री सिंह झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने मंगलवार को चार सभाओं को संबोधित किया. वहीं श्री शाह ने 24 नवंबर को चार सभाओं को संबोधित किया था. अमित शाह के कार्यक्रम11.30 बजे सिमडेगा विधानसभा के बाजारटांड स्टेडियम में चुनावी सभा12.45 बजे मनोहरपुर विधानसभा के ब्लॉक मैदान के बगल में चुनावी सभा1.40 बजे चक्रधरपुर विधानसभा के रेलवे हाइस्कूल मैदान में सभा2.40 बजे खरसावां विधानसभा के उकरी मैदान दुगनी में चुनावी सभा.राजनाथ सिंह के कार्यक्रम11.15 बजे जगन्नाथपुर विधानसभा के जामदा फुटबॉल मैदान में सभा.12.45 बजे मझगांव विधानसभा के मझगांव हाइस्कूल मैदान में सभा.1.40 बजे पोटका विधानसभा के बगबेड़ा मैदान में चुनावी सभा.4.30 बजे सिसई विधानसभा के थाना मैदान सिसई में सभा.

Next Article

Exit mobile version