ओके…नाम अंबिका दीक्षित, उम्र 95 साल, चेतना- विधान सभा, लोक सभा के हर चुनाव में करते आ रहे हैं मतदान

फोटो-सैकत नेट से हेडलाइन…जब तक सांस रहेगी, जज्बा रहेगा सात प्रधानमंत्री व 11 मुख्यमंत्री देख चुके हैं यह जागरूक बुजुर्ग प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह था. चैनपुर के चकहर भोंगा के अंबिका दीक्षित की उम्र करीब 95 साल है. लेकिन लोकतंत्र में उनकी गहरी आस्था है. शरीर भले साथ न दें, पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 6:02 PM

फोटो-सैकत नेट से हेडलाइन…जब तक सांस रहेगी, जज्बा रहेगा सात प्रधानमंत्री व 11 मुख्यमंत्री देख चुके हैं यह जागरूक बुजुर्ग प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह था. चैनपुर के चकहर भोंगा के अंबिका दीक्षित की उम्र करीब 95 साल है. लेकिन लोकतंत्र में उनकी गहरी आस्था है. शरीर भले साथ न दें, पर वह वोट देना नहीं भूलते. श्री दीक्षित कहते हैं कि अब तक वोट देकर कई सरकार बना चुके हैं. जब तक जीवन है, तो मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगे. क्योंकि जीवन में मतदान का महत्व है. मतदान करना जरूरी है, वह न सिर्फ मतदान करते हैं, बल्कि लोगों को भी मतदान करने के प्रति जागरूक करते हैं. श्री दीक्षित का कहना है कि उन्होंने परिवर्तन के लिए वोट दिया है, ताकि राज्य में बेहतर सरकार बने और यहां की जो जरूरते हैं, उसे पूरा करे. उनका कहना था कि अब तक जितने बार उन्होंने वोट दिया है, उस आधार पर कहें तो वह सात प्रधानमंत्री और 11 मुख्यमंत्री बना चुके हैं. इस बार भी किसी न किसी को बना ही देंगे. जब तक सांस रहेगी, मतदान जरूर करेंगे.

Next Article

Exit mobile version