…कोल डस्ट प्रदूषण से परेशान लोग आंदोलन की तैयारी में….ओके
डकरा. केडी ओल्ड साइडिंग क्षेत्र के विस्थापित-प्रभावित लोग साइडिंग से उठनेवाले कोल डस्ट प्रदूषण को लेकर आंदोलन की तैयारी में है. विस्थापित-प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि केडी ओल्ड का संचालन करनेवाली निजी कंपनी लोगों को छल रहे हैं. कोल डस्ट प्रदूषण नियंत्रित के लिए उठाया गया कदम नाकाफी है. कोयला उठाव की होड़ में […]
डकरा. केडी ओल्ड साइडिंग क्षेत्र के विस्थापित-प्रभावित लोग साइडिंग से उठनेवाले कोल डस्ट प्रदूषण को लेकर आंदोलन की तैयारी में है. विस्थापित-प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि केडी ओल्ड का संचालन करनेवाली निजी कंपनी लोगों को छल रहे हैं. कोल डस्ट प्रदूषण नियंत्रित के लिए उठाया गया कदम नाकाफी है. कोयला उठाव की होड़ में कंपनी आम आदमी के स्वास्थ्य की परवाह नहीं करती है. वहीं सीसीएल ने उक्त साइडिंग को निजी हाथों में सौंप कर अपना पल्ला झाड़ लिया है.