क्षेत्र के विकास के लिए झापा को वोट दें.सुमन…..ओके
फोटो : वोट देने की अपील करते झापा प्रत्याशी.रनिया. तोरपा विधानसभा सीट से झापा प्रत्याशी सुमन भेंगरा ने मंगलवार को रनिया क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने सर्वो, टुटीकेल, कराकेल, सोदे, तेतारी व गोपीला गांव का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर श्री भेंगरा ने […]
फोटो : वोट देने की अपील करते झापा प्रत्याशी.रनिया. तोरपा विधानसभा सीट से झापा प्रत्याशी सुमन भेंगरा ने मंगलवार को रनिया क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने सर्वो, टुटीकेल, कराकेल, सोदे, तेतारी व गोपीला गांव का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर श्री भेंगरा ने कहा कि जीत मिली, तो प्राथमिकता के आधार पर रनिया में व्याप्त समस्याओं को दूर करूंगा. क्षेत्र के विकास के लिए झापा को विजयी बनायें. अभियान में नुमा खान, जाकिर खान, धर्मेंद्र मांझी, जुनास बरजो आदि शामिल थे.