गुमला: दो युवा मतदाताओं की प्रतिक्रिया
25 गुम 13 में नीता किंडो25 गुम 14 में सनोज कुमार गुप्तावोट डाल कर अच्छा लगा : नीता गुमला के रश्मि नगर निवासी नीता किंडो 18 वर्ष की है. नीता ने पहली बार वोट डाला. उसने बताया कि पहली बार वोट डाल कर अच्छा लग रहा है. उसने बताया कि यह मेरे लिए गर्व की […]
25 गुम 13 में नीता किंडो25 गुम 14 में सनोज कुमार गुप्तावोट डाल कर अच्छा लगा : नीता गुमला के रश्मि नगर निवासी नीता किंडो 18 वर्ष की है. नीता ने पहली बार वोट डाला. उसने बताया कि पहली बार वोट डाल कर अच्छा लग रहा है. उसने बताया कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि बेहतर समाज के निर्माण और देश व राज्य के विकास में सहभागिता निभाने का मौका मिल रहा है. पहली बार वोट डालना गर्व की बात है : सनोज घाटो बगीचा निवासी 22 वर्षीय सनोज कुमार गुप्ता कहते हैं वोट डाल कर एक ऐसे प्रतिनिधि का चयन करना है, जो जनहित के बारे में सोचते हुए क्षेत्र का विकास करें. क्योंकि अभी के दौर में हमें एक ऐसा प्रतिनिधि चाहिए. जो सुन कर नहीं, बल्कि देख कर काम करें. पहली बार वोट डालना मेरे लिए गर्व की बात है.