भारत ने अमेरिका से किया व्यापार बाधा दूर करने का आग्रह

वाश्िंागटन. भारत-अमेरिकी व्यापार नीति मंच की नयी दिल्ली बैठक से पहले अमेरिकी उद्योग व्यवसाय जगत के 15 शीर्ष संगठनों ने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि से अपील की है कि वह भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार और निवेश में लंबे समय से मौजूद दिक्कतें और बाधाएं दूर करने पर ध्यान दें. अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि माइकल फ्रोमैन भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 6:02 PM

वाश्िंागटन. भारत-अमेरिकी व्यापार नीति मंच की नयी दिल्ली बैठक से पहले अमेरिकी उद्योग व्यवसाय जगत के 15 शीर्ष संगठनों ने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि से अपील की है कि वह भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार और निवेश में लंबे समय से मौजूद दिक्कतें और बाधाएं दूर करने पर ध्यान दें. अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि माइकल फ्रोमैन भारत अमेरिका मंच व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) की मंगलवार की बैठक में भारत की वाणिजय एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतरमण के साथ सह-अध्यक्ष के रूप में उपस्थित थे. यह व्यापार नीति के बारे में सरकारी स्तर की बातचीत की एक साझा मंच है. इस बैठक का लक्ष्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश के अवसरों को बढ़ाना है. फ्रोमैन को लिखे एक पत्र में अमेरिका के इन संगठनों ने भारत की मौजूदा नीतियों से जुड़ी समस्याओं का जिक्र किया है. जिनमें ऊंचा शुल्क तथा स्थानीय वस्तुओं की खरीद के लिए दबाव तथा सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी उत्पादों के संबंध में बोझिल शर्तों का भी उल्लेख है. अमेरिकी व्यापार समूहों ने हालांकि विश्व व्यापार संगठन के व्यापार सुगमता समझौते (टीएफए) से जुड़े गतिरोध को दूर करने की पहल का स्वागत किया, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि कई पुरानी और नयी व्यापार बाधाओं को दूर करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version