ई-कॉमर्स सेवाओं के लिए तैयारी में डाक विभाग

नयी दिल्ली. भारतीय डाक देश में तेजी से बढ़ रही ई-कॉमर्स सेवाओं में अपना योगदान बढ़ाने के लिए खुद को नये कलेवर में ढाल रहा है. इन सेवाओं के लिए वह डाटा केंद्र स्थापित कर रहा है, डाकियों को जरूरी उपकरण दिये जा रहे हैं और डिलीवरी पर नकदी मिलने जैसी सुविधाओं के लिए साफ्टवेयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 6:02 PM

नयी दिल्ली. भारतीय डाक देश में तेजी से बढ़ रही ई-कॉमर्स सेवाओं में अपना योगदान बढ़ाने के लिए खुद को नये कलेवर में ढाल रहा है. इन सेवाओं के लिए वह डाटा केंद्र स्थापित कर रहा है, डाकियों को जरूरी उपकरण दिये जा रहे हैं और डिलीवरी पर नकदी मिलने जैसी सुविधाओं के लिए साफ्टवेयर लागू कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक, आधुनिकीकरण परियोजना पर एक अंतर-मंत्रालयी संचालन समिति द्वारा नजर रखी जा रही है. इस समिति में वित्त मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारी एवं अन्य भागीदार शामिल हैं. उन्होंने कहा कि डाक और पार्सल गंतव्य तक पहुंचाने में विशाल नेटवर्क रखनेवाला भारतीय डाक देशभर में डिलीवरी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सर्वोत्तम एजेंसी है. देश में भारतीय डाक के करीब 1.55 लाख डाक घर हैं. डाक विभाग करीब 15,000 डाकियों को हाथ में लेकर चलनेवाले उपकरण एवं डाक कार्यालयों में अन्य हार्डवेयर उपलब्ध करायेगा, जिनकी खरीद दिसंबर, 2015 तक पूरी होने की संभावना है. इन उपकरणों से ग्रामीण इलाके इलेक्ट्रॉनिक संपर्क से जुड़ जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version