सेंेसेक्स 161 अंक टूटा

मुंबई. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 161.49 अंक टूट कर 28,338.05 अंक के स्तर पर आ गया. यह लगभग छह सप्ताह मंे सेंसेक्स मंे एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. हाल मंे लाभ मंे रहे शेयरांे मंे मुनाफावसूली का दौर चलने से बाजार मंंे गिरावट आयी. पी-नोट्स के नये नियमांे को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 6:02 PM

मुंबई. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 161.49 अंक टूट कर 28,338.05 अंक के स्तर पर आ गया. यह लगभग छह सप्ताह मंे सेंसेक्स मंे एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. हाल मंे लाभ मंे रहे शेयरांे मंे मुनाफावसूली का दौर चलने से बाजार मंंे गिरावट आयी. पी-नोट्स के नये नियमांे को लेकर चिंता के बीच बाजार टूटा. वहीं, एनएसइ का निफ्टी 8,535.35 अंक का नया रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद अंत मंे 67 अंक के नुकसान के साथ 8,463.10 अंक पर बंद हुआ. पिछले तीन सत्रांे मंे 466.69 अंक का लाभ दर्ज करनेवाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरांेवाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद 28,541.22 अंक के उच्च स्तर तक गया. हालांकि, बाद मंे चले मुनाफावसूली के सिलसिले से यह 28,217.50 अंक के निचले स्तर तक आने के बाद अंत मंे 161.49 अंक या 0.57 प्रतिशत के नुकसान से 28,338.05 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरांे मंे आइटीसी, टाटा स्टील, आइसीआइसीआइ बैंक, एनटीपीसी, एलएंडटी, टाटा पावर, मारुति-सुजुकी, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकार्प, एसबीआइ, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, टीसीएस व सेसा स्टरलाइट सहित कुल 15 शेयरांे मंे गिरावट आयी. 15 अन्य शेयर लाभ मंे रहे.

Next Article

Exit mobile version