2025 तक 3.5 करोड़ टन कोकिंग कोल आयात करेगा सेल
कोलकाता. सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल का कोकिंग कोयले का आयात 2025 तक 3.5 करोड टन पर पहुंच जाने का अनुमान है. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि उस समय तक कंपनी की लक्षित उत्पादन क्षमता पांच करोड़ टन पर पहुंच जायेगी. कंपनी के कार्यकारी निदेशक पी रायचौधरी ने कहा कि फिलहाल सेल […]
कोलकाता. सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल का कोकिंग कोयले का आयात 2025 तक 3.5 करोड टन पर पहुंच जाने का अनुमान है. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि उस समय तक कंपनी की लक्षित उत्पादन क्षमता पांच करोड़ टन पर पहुंच जायेगी. कंपनी के कार्यकारी निदेशक पी रायचौधरी ने कहा कि फिलहाल सेल का कोकिंग कोयले का आयात 1.2 से 1.8 करोड़ टन है. 2017-18 तक यह बढ़ कर 1.8 करोड़ टन हो जायेगा. उन्हांेने बताया कि विजन 2025 के अनुसार, कंपनी की इस्पात उत्पादन क्षमता 2025 तक पांच करोड़ टन पर पहुंच जायेगी. उस समय कोकिंंग कोयले का आयात बढ़ कर 3.5 करोड टन हो जायेगा.