4…महिला मतदाताओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ा

भवनाथपुर विस का चुनाव संपन्न कुल 68 प्रतिशत मतदान हुआविशुनपुरा प्रखंड में 72 प्रतिशत महिलाओं ने किया मतदाननगरऊंटारी (गढ़वा). भवनाथपुर विस क्षेत्र में 68 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ. इसके पूर्व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक पोल कराया गया. जैसे-जैसे भगवान भास्कर ऊपर चढ़ते गये मतदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 7:02 PM

भवनाथपुर विस का चुनाव संपन्न कुल 68 प्रतिशत मतदान हुआविशुनपुरा प्रखंड में 72 प्रतिशत महिलाओं ने किया मतदाननगरऊंटारी (गढ़वा). भवनाथपुर विस क्षेत्र में 68 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ. इसके पूर्व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक पोल कराया गया. जैसे-जैसे भगवान भास्कर ऊपर चढ़ते गये मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया. शहरी क्षेत्र में सुबह से ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गयी थी. दूर-दराज व जंगली क्षेत्र में मतदाता विलंब से मतदान केंद्र पर पहुंचे. सुबह नौ बजे तक भवनाथपुर, केतार, खरौंधी, सगमा, धुरकी, नगरऊंटारी, विशुनपुरा व डंडई प्रखंड में 13 प्रतिशत ही मतदान हुआ था, जबकि 11 बजे तक 35 प्रतिशत, एक बजे तक 55 प्रतिशत तथा तीन बजे तक सभी प्रखंडों को मिला कर 68 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. इसमें डंडई प्रखंड में 70.21 प्रतिशत, रमना में 66.12, विशुनपुरा में 66.88 प्रतिशत, नगरऊंटारी में 67 प्रतिशत, धुरकी में 70 प्रतिशत, सगमा में 72 प्रतिशत, खरौंधी में 67 प्रतिशत, केतार प्रखंड में 64 प्रतिशत तथा भवनाथपुर प्रखंड में 64 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है.

Next Article

Exit mobile version