मतदाता जागरूकता रथ आज खूंटी में
(आओ हालात बदलें का लोगो लगाना है)-10. 30 होगी जागरूकता सभा.खूंटी. प्रभात खबर मतदाता जागरूकता रथ 26 नवंबर को दिन के 10.30 बजे बिरसा कॉलेज खूंटी पहुंचेगा. मौके पर मतदाता जागरूकता सभा का आयोजन होगा, जिसमें अतिथि के रूप में एसडीओ घोलप रमेश गोरख व डीडीसी मंजूनाथ भजंत्री शामिल होंगे. सभा के माध्यम से लोगों […]
(आओ हालात बदलें का लोगो लगाना है)-10. 30 होगी जागरूकता सभा.खूंटी. प्रभात खबर मतदाता जागरूकता रथ 26 नवंबर को दिन के 10.30 बजे बिरसा कॉलेज खूंटी पहुंचेगा. मौके पर मतदाता जागरूकता सभा का आयोजन होगा, जिसमें अतिथि के रूप में एसडीओ घोलप रमेश गोरख व डीडीसी मंजूनाथ भजंत्री शामिल होंगे. सभा के माध्यम से लोगों को मतदान की महत्ता से अवगत कराया जायेगा. कार्यक्रम में कोई भी मतदाता विचार रख सकता है.