डकरा चुनाव न्यूज सत्य प्रकाश भैया के लिए
डॉ जीतू को वोट दे, तसवीर बदलेंडकरा की सभा में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कांके से भाजपा प्रत्याशी डॉ जीतूचरण राम को वोट देने की अपील की. डकरा स्टेडियम में आयोजित सभा में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड में नेताओं के प्रति जो अविश्वास कि स्थिति बन गई है. उसे […]
डॉ जीतू को वोट दे, तसवीर बदलेंडकरा की सभा में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कांके से भाजपा प्रत्याशी डॉ जीतूचरण राम को वोट देने की अपील की. डकरा स्टेडियम में आयोजित सभा में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड में नेताओं के प्रति जो अविश्वास कि स्थिति बन गई है. उसे बदलना है. हम विश्वास के साथ जनता की आंखों में आंखें डाल कर भाजपा के लिए समर्थन मांगने आये हैं. आपका समर्थन मिला, तब झारखंड की तकदीर और तसवीर दोनों बदल कर रख देंगे. सभा की अध्यक्षता भरत रजक ने की. संचालन विकास कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर जैलेंद्र कुमार, शशिभूषण सिंह, अरविंद सिंह, परमा सिंह, माया सिंह, फुलेश्वर महतो, आनंद झा, सुशील अग्रवाल, रमेश विश्वकर्मा, दिनेश गुप्ता, राजेश राय, मनोज वाजपेयी आदि मौजूद थे.————————————फोटो 1 – डकरा 25 नवम्बर : गृृह मंत्री राजनाथ सिंह डकरा में पूरे हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाई दिये। मंच पर माइक पकड़ते ही उन्होंने लोगो से क्षेत्र का हालचाल पुछा बिजली, पानी, सड़क, अस्पताल का हाल-चाल पुछने पर जब जनता ने नकारात्मक जवाब दिया। तब उन्होंने कहा कि ऐसे खराब हालत के बाद भी वे चुप क्यों हैं। वोट की ताकत से व्यवस्था परिवर्तन करें झारखंड की हालत जरूर बदलेगी। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि मुख्य मंत्री कौन बनेगा। जवाब में उन्होंने कहा कि पहले चुनाव जीतने तो दीजिए।