फोटो- मतदान केंद्र के बाहर था मेला जैसा माहौल

फोटो- एलडीजीए-3 लूथरन बूथ में कतारबद्व महिलाएं.लोहरदगा: मतदान केंद्र संख्या 242 एवं 243 लूथरन स्कूल मेें स्थित है. यहां मतदान की प्रक्रिया जारी है. सुरक्षा में महिला पुलिसकर्मी के साथ-साथ पुरुष सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं. बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर श्री एक्का एवं दरोगा किशोर तामसोय माइक्रोआव्जर्वर की डयुटी में हैं. 242 मतदान केद्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 8:02 PM

फोटो- एलडीजीए-3 लूथरन बूथ में कतारबद्व महिलाएं.लोहरदगा: मतदान केंद्र संख्या 242 एवं 243 लूथरन स्कूल मेें स्थित है. यहां मतदान की प्रक्रिया जारी है. सुरक्षा में महिला पुलिसकर्मी के साथ-साथ पुरुष सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं. बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर श्री एक्का एवं दरोगा किशोर तामसोय माइक्रोआव्जर्वर की डयुटी में हैं. 242 मतदान केद्र में मतदाताओं की कुल संख्या 1382 है जिसमें दस बजे तक 364 मतदाता वोट डाल चुके थे और बड़ी संख्या मे मतदाता कतार मे लगे थे. वहीं 243 मतदान केंद्र उत्तर में 772 मतदाता थे जिसमें दसे बजे तक 222 वोट पड़े थे. इसी मतदान केंद्र के दक्षिणी भाग में 804 मतदाता हैं जिनमे 10.15 बजे तक 234 लोगों ने वोट डाला था. काफी लोग कतार में लगे थे. यहां मिशन,महावीर चौक, बरवाटोली इलाके के मतदाता थे. मतदाताओं में काफी उत्साह था. महिलाएं तैयार होकर वोट डालने आयी थी. मतदान केंद्र के बाहर मेला का सा दृश्य था. महिलाओं के साथ साथ आये बच्चे आइसक्रीम की भी जिद कर रहे थे. यह आदर्श बुथ है और बूथ के बाहर सजावट की गयी थी. बूथ के बाहर हेल्प डेस्क की व्यवस्था थी जहां नगर पर्षद कर्मी संजय प्रसाद लोगो का सहयोग कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version