हरिहरगंज में 65 व पीपरा में 63 फीसदी मतदान
हरिहरगंज(पलामू). विधानसभा चुनाव में हरिहरगंज प्रखंड में 65 व पीपरा में 63 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं में उत्साह देखा गया. सुबह से लोग मतदान केंद्रों पर वोट देने पहुंचे थे. दोपहर तक मतदाताओं की कतार लगी रही. दोनों प्रखंडों में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हुआ. सुरक्षा […]
हरिहरगंज(पलामू). विधानसभा चुनाव में हरिहरगंज प्रखंड में 65 व पीपरा में 63 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं में उत्साह देखा गया. सुबह से लोग मतदान केंद्रों पर वोट देने पहुंचे थे. दोपहर तक मतदाताओं की कतार लगी रही. दोनों प्रखंडों में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हुआ. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. हरिहरगंज के कुशडीह तेंदुआ में मतदान केंद्र संख्या 239 व 240 पर ग्रामीणों ने धांधली करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना था कि एक दल के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी के पक्ष में जबरन मतदान करने का दबाव डाल रहे थे, इस कारण हंगामा हुआ. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और मतदान का कार्य सुचारू रूप से चला.