सच्चर समिति की अनुशंसाओं को राज्य लागू करें: मंत्री
रांची: केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के रहमान खान ने आज यहां कहा कि कुछ राज्य जानबूझकर सच्चर समिति की रिपोर्ट को लागू नहीं कर रहे हैं जबकि केंद्र सरकार ने 12वीं योजना में अल्पसंख्यकों के कल्याण से जुड़ी छात्रवृत्ति एवं अन्य योजनाओं के लिए सत्रह हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की है. आज यहां कांग्रेस […]
रांची: केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के रहमान खान ने आज यहां कहा कि कुछ राज्य जानबूझकर सच्चर समिति की रिपोर्ट को लागू नहीं कर रहे हैं जबकि केंद्र सरकार ने 12वीं योजना में अल्पसंख्यकों के कल्याण से जुड़ी छात्रवृत्ति एवं अन्य योजनाओं के लिए सत्रह हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की है.
आज यहां कांग्रेस भवन में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए खान ने राज्यों से अल्पसंख्यकों के विकास के लिए सच्चर समिति की सभी 66 अनुशंसाओं को लागू करने को कहा. उन्होंने कहा कि यदि देश में अल्पसंख्यकों के विकास के लिए यह जरुरी है कि सच्चर समिति की रिपोर्ट पर ध्यान दिया जाए और उसकी अनुशंसाओं को लागू किया जाए.
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लोगों को अल्पसंख्यक कल्याण से जुड़ी केंद्रीय योजनाओं के बारे में बताने को कहा और आम लोगों से अपनी योजनाओं को लागू करने के बारे में सूचना के अधिकार कानून के तहत जानकारी हासिल करने को कहा.