सिर्फ दस महीने के लिए होगा मॉडरेटर का चुनाव

रांची में 11-13 दिसंबर को केंद्रीय परिषद की बैठक में होगा चयनसंवाददाता, रांची जीइएल चर्च छोटानागपुर व असम के नये मॉडरेटर का चुनाव 11 से 13 दिसंबर को रांची में होनेवाली केंद्रीय परिषद की बैठक में किया जायेगा. 14 दिसंबर को क्राइस्ट चर्च में उनका इस पद पर अभिषेक होगा. वर्तमान मॉडरेटर बिशप डॉ नेलसन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 9:02 PM

रांची में 11-13 दिसंबर को केंद्रीय परिषद की बैठक में होगा चयनसंवाददाता, रांची जीइएल चर्च छोटानागपुर व असम के नये मॉडरेटर का चुनाव 11 से 13 दिसंबर को रांची में होनेवाली केंद्रीय परिषद की बैठक में किया जायेगा. 14 दिसंबर को क्राइस्ट चर्च में उनका इस पद पर अभिषेक होगा. वर्तमान मॉडरेटर बिशप डॉ नेलसन लकड़ा का कार्यकाल दिसंबर में पूरा हो रहा है, इसी के मद्देनजर मध्यावधि चुनाव होनेवाला है.नये मॉडरेटर एक जनवरी से 31 अक्तूबर 2015 तक इस पद पर बने रहेंगे़ इस चुनाव में सभी वर्तमान बिशप – डिप्टी मॉडरेटर बिशप जोहन डांग, बिशप जॉनसन लकड़ा, बिशप याकूब सोरेंग, बिशप अमृत जय एक्का, बिशप जोलेन मार्शल टोपनो व बिशप निरल भुईयां मॉडरेटर पद के प्रत्याशी होंगे़

Next Article

Exit mobile version