शहर को सुव्यवस्थित रखने में युवाओं की भी भूमिका : शशि सिंह

फोटो सुनीलनिर्मला कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग का सेमिनारसंवाददाता, रांचीनिर्मला कॉलेज के राजनीति विभाग द्वारा मंगलवार को ‘रांची में शहरी प्रशासन’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता, वार्ड संख्या 47 की पार्षद शशि सिंह ने कहा कि शहर को सुव्यवस्थित रखने में युवा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 9:02 PM

फोटो सुनीलनिर्मला कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग का सेमिनारसंवाददाता, रांचीनिर्मला कॉलेज के राजनीति विभाग द्वारा मंगलवार को ‘रांची में शहरी प्रशासन’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता, वार्ड संख्या 47 की पार्षद शशि सिंह ने कहा कि शहर को सुव्यवस्थित रखने में युवा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में विकास की दृष्टि रखनेवाले, योग्य व सक्षम उम्मीदवार के चयन के लिए मतदान करें. उन्होंने वार्ड पार्षद की जिम्मेवारियों के बारे में बताया और योजनाओं को लागू करने में आनेवाली कठिनाइयों की चर्चा भी की.इसके बाद प्रश्नोत्तर सत्र हुआ, जिसमें छात्राओं ने राजनीति की जमीनी हकीकत से जुड़े सवाल पूछे. इससे पूर्व छात्रा निखत ने प्रतिभागियों का स्वागत किया. प्राचार्या सिस्टर (डॉ) ज्योति, एचओडी डॉ रश्मि माला साहू, डॉ जया राज लक्ष्मी, प्रेसिडेंट चेतना श्वेता लकड़ा व मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलन किया. डॉ सिस्टर सुषमा ने प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया. डॉ जेनिफर गुडि़या व अन्य उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version