चुनाव तैयारी में जुटी महानगर भाजपा
रांची: महानगर भाजपा चुनावी तैयारी में जुट गयी है. आगामी चुनाव को लेकर संगठन को दुरूस्त करने की रणनीति बनायी गयी है. आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के साथ-साथ मेयर चुनाव की तैयारी भी है. महानगर भाजपा मंडलवार बूथ कमेटी बनायेगी. मंगलवार को पार्टी की बैठक में तय किया गया कि पांच मई तक मंडलवार […]
रांची: महानगर भाजपा चुनावी तैयारी में जुट गयी है. आगामी चुनाव को लेकर संगठन को दुरूस्त करने की रणनीति बनायी गयी है. आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के साथ-साथ मेयर चुनाव की तैयारी भी है.
महानगर भाजपा मंडलवार बूथ कमेटी बनायेगी. मंगलवार को पार्टी की बैठक में तय किया गया कि पांच मई तक मंडलवार और 15 मई तक विधानसभावार बूथ कमेटी बनायी जायेगी. पार्टी मतदाता सूची में गड़बड़ी दूर करने के लिए कमेटी बनायी गयी है. बूथ कमेटी के गठन के लिए पांच सदस्यीय कमेटी भी बनायी गयी है. कमेटी में मनोज मिश्र, नंदकिशोर अरोड़ा, वीरेंद्र प्रसाद, सुबोध सिंह और राजू सिंह शामिल किये गये हैं.
बैठक में महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जायें. कांग्रेस ने मेयर चुनाव में राज्य को कलंकित किया है. बैठक में गामा सिंह, अजय तिर्की, वीरेंद्र प्रसाद, धर्मेद्र राज, केके गुप्ता, कन्हैया झा, सज्जन कुमार पंकज, बलराम प्रसाद, कैलाश महतो, रौशन मिश्र, नरेंद्र पांडेय, गोपाल कुमार, प्रेम सिंह, विरेंद्र यादव, राधे केसरी, राजेश सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि ने हिस्सा लिया.