चोरी की बात गलत : महाप्रबंधक
रांची. अखबार के आठ नवंबर के अंक में-पीटीपीएस के स्विच यार्ड में भी हुई चोरी-शीर्षक अंतर्गत प्रकाशित समाचार पर पतरातू थर्मल पावर स्टेशन के प्रबंधन ने प्रतिवाद किया है. इस संबंध में महाप्रबंधक बच्चू नारायण ने पत्र भेज कर कहा है कि यह समाचार असत्य है और इसे प्रबंधन के पक्ष की जानकारी लिये बगैर […]
रांची. अखबार के आठ नवंबर के अंक में-पीटीपीएस के स्विच यार्ड में भी हुई चोरी-शीर्षक अंतर्गत प्रकाशित समाचार पर पतरातू थर्मल पावर स्टेशन के प्रबंधन ने प्रतिवाद किया है. इस संबंध में महाप्रबंधक बच्चू नारायण ने पत्र भेज कर कहा है कि यह समाचार असत्य है और इसे प्रबंधन के पक्ष की जानकारी लिये बगैर प्रकाशित किया गया है. पत्र में कहा गया है कि स्विच यार्ड से पुराने एबीसी ब्रेकर को बदलने की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है. दो ब्रेकर के छोड़ सभी को बदला जा चुका है. महाप्रबंधक ने कहा है कि 12 सितंबर को स्विच यार्ड से पाइप चोरी की मामूली घटना हुई थी, जिसकी सूचना सीआइएसएफ के सहायक समादेष्टा को दी गयी थी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से कॉपर पाइप को खुलवा कर रख दिया गया था. उसी क्रम में ब्रेकर को बदलने की प्रक्रिया चल रही है, न कि चोरी के कारण ऐसा हुआ. महाप्रबंधक ने कहा है कि प्रकाशित समाचार के संदर्भ में अधीक्षण अभियंता से मांगी गयी जानकारी के आधार पर ये तथ्य सामने आये हैं.