21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया::::माकपा प्रत्याशी ने किया दौरा :::::

रांची. हटिया विधानसभा से माकपा प्रत्याशी सुभाष मुंडा ने मंगलवार को रातू प्रखंड, नगड़ी प्रखंड, रांची नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर मतदाताओं के साथ मुलाकात की. उन्होंने मतदाताओं से सभी विधायकों द्वारा की गयी उपेक्षा के खिलाफ हंसुआ-हथौड़ा-तारा छाप पर वोट देने की अपील की. उनके साथ सुखनाथ लोहरा और अन्य मौजूद […]

रांची. हटिया विधानसभा से माकपा प्रत्याशी सुभाष मुंडा ने मंगलवार को रातू प्रखंड, नगड़ी प्रखंड, रांची नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर मतदाताओं के साथ मुलाकात की. उन्होंने मतदाताओं से सभी विधायकों द्वारा की गयी उपेक्षा के खिलाफ हंसुआ-हथौड़ा-तारा छाप पर वोट देने की अपील की. उनके साथ सुखनाथ लोहरा और अन्य मौजूद थे.झाविमो का जोड़….झारखंड विकास मोरचा के हटिया उम्मीदवार नवीन जायसवाल ने कमड़े, फुटकल टोली, सिमलिया, सुंडील पंचायत को अलग करवा कर रातू प्रखंड से जोड़ने का वायदा किया. उन्होंने कहा कि पार्टी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम को आगे बढ़ाना चाहती है. जनसंपर्क अभियान के क्रम में केंद्रीय सचिव वीरेंद्र भगत ने कहा कि हटिया में मोदी लहर नहीं चलेगा. श्री जायसवाल ने नया टोली, कटहल टोली, अलकमर कालोनी, काठीटांड़, तिलता, गायत्री नगर, कटहल मोड़, चाल नगर और अन्य क्षेत्रों का भी दौरा किया. उनके साथ धनेश्वर भगत, विपिन खलखो, चंपा देवी, रूबी खातून, विमला देवी, पूनम, ज्योति खलखो, बसंती, अनिता यादव, राजा कर्मकार, अमित गोप, शाहजहां मंसूरी और अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें