आवारा कुत्तों पर आयी शामत, 237 कुत्ते पकड़े गये

रांची. प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा को आवारा कुत्तों के द्वारा काटा जाना अब शहर के सभी आवारा कुत्तों के लिए मुसीबत बन गयी है. मंगलवार को प्रधान सचिव व नगर विकास सचिव के आदेश के आलोक में नगर निगम प्रशासन भी हरकत में आ गया. नगर निगम की दो टीम ने मंगलवार को धुर्वा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 9:02 PM

रांची. प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा को आवारा कुत्तों के द्वारा काटा जाना अब शहर के सभी आवारा कुत्तों के लिए मुसीबत बन गयी है. मंगलवार को प्रधान सचिव व नगर विकास सचिव के आदेश के आलोक में नगर निगम प्रशासन भी हरकत में आ गया. नगर निगम की दो टीम ने मंगलवार को धुर्वा के विभिन्न मोहल्लों में घूम-घूम कर 237 आवारा कुत्तों को पकड़ा. इन कुत्तों में से कई को एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाने के बाद तत्काल छोड़ दिया गया, वहीं कई को पकड़ कर नगर निगम के बकरी बाजार स्टोर में ले आया गया. इधर निगम अधिकारियों को चिंता इस बात की भी सता रही है कि आवारा कुत्ते तो पकड़े जायेंगे, परंतु उन कुत्तों को रखा कहां जाये. इस पर गंभीर मंथन चल रहा है. शहर के सभी सड़कों पर चलता है कुत्तों का राज : प्रधान सचिव को काटे जाने के बाद भले ही नगर निगम हरकत में आया हो, परंतु शहर के कई ऐसे सड़क हैं, जहां रात के नौ बजते ही कुत्तों का शासन चलने लगता है. इन सड़कों पर दो पहिया वाहन चालक भी जाने से डरते हैं, वहीं कई वाहन चालक कुत्तों के द्वारा दौड़ाये जाने से दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं. वर्तमान में कोकर डिस्टलरी तालाब, बहू बाजार, बिरसा चौक, हरमू पुल, नागाबाबा खटाल, हरिओम टावर और करमटोली चौक के समीप रात होते ही कुत्तों का शासन चलने लगता है.

Next Article

Exit mobile version