बिहार में गांधी के नाम पर विवि बनाने की सराहना
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर बिहार के मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने के सरकार के फैसले की लोकसभा में सराहना की गयी और केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने इसे एक ऐतिहासिक निर्णय बताया. सिंह ने लोकसभा में केंद्रीय विश्व विद्यालय संशोधन विधेयक पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि अगर […]
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर बिहार के मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने के सरकार के फैसले की लोकसभा में सराहना की गयी और केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने इसे एक ऐतिहासिक निर्णय बताया. सिंह ने लोकसभा में केंद्रीय विश्व विद्यालय संशोधन विधेयक पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि अगर यूपीए सरकार ने महात्मा गांधी के नाम के महत्व को समझा होता और मोतिहारी में गांधी के नाम पर केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की जनता की मांग मान लेती, तो आज यह संशोधन विधेयक को लाने की जरूरत नहीं पड़ती. पूरा बिहार इस मामले में एक मत था और जनता ने इसके लिए आंदोलन भी किया था. भाजपा के संजय जायसवाल ने इसके लिए सरकार का आभार व्यक्त करते हुए इस विवि में अगले सत्र से पढ़ाई शुरू करवाने की मांग की. भाजपा के ही अश्वनी कुमार चौबे ने भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापित करने और बक्सर में काशी हिंदू विवि की शाखा खोलने की मांग की.