डॉलर की तुलना में आठ पैसे सुधरा रुपया
मुंबई. अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में आठ पैसे सुधर कर 61.86 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कारोबारियों का कहना है कि स्थानीय शेयर बाजारों में बिकवाली दबाव तथा डॉलर में कमजोरी के बीच रुपये में सुधार देखने को मिला. ऐसा माना जाता है कि रिजर्व […]
मुंबई. अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में आठ पैसे सुधर कर 61.86 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कारोबारियों का कहना है कि स्थानीय शेयर बाजारों में बिकवाली दबाव तथा डॉलर में कमजोरी के बीच रुपये में सुधार देखने को मिला. ऐसा माना जाता है कि रिजर्व बैंक ने सार्वजनिक बैंकों के जरिये बाजार में हस्तक्षेप किया. सुबह रुपया 61.95 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और शीघ्र ही 62.04 रुपये तक लुढ़क गया. हालांकि, बैंकों व निर्यातकों की डॉलर बिकवाली ने इसको बल दिया और यह आठ पैसे की मजबूती दिखाता हुआ 61.86 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.